in

जैसी करनी वैसी भरनी|Hindi Story with Moral | Kids Moral Story

Hindi Story with Moral

Hindi Story with Moral
Hindi Story with Moral

Hindi Story with Moral में पढ़ें समझदारी से कैसे काम लें ।

एक बार एक भैंस और एक घोड़ा जंगल में रहते थेI उन दोनों में दोस्ती हो गयी, और वह हमेशा साथ रहते , साथ घूमते और साथ ही खाना खाते थे I एक दिन उन दोनों की किसी बात पर कहा सुनी हो गयी और झगडा हो गया ।

भैंस ने अपने सींगों से घोड़े पर वार कर करके उसका बुरा हाल कर दिया। घोड़े को बहुत गुस्सा आया और उसने सोचा कि मैं किसी तरह भैंस को मज़ा चखाऊंगा।

घोड़े ने एक तरकीब सोची, वह एक किसान के पास गया और उसे बोला कि आप इस भैंस को पकड़ लो, यह आपके बहुत काम आएगी। यह भैंस स्वादिष्ट दूध देती है और आपकी इससे आपकी बहुत मदद होगी। मैं उसको बंधक बनाने में आपकी मदद कर सकता हू , मैं आपको मेरी पीठ पर बैठा कर ले जाऊँगा और आप एक लाठी ले कर उसको गिरा देना और अपना बंधक बना लेना। किसान को घोड़े की बात पसंद आती है और वह सोचता है कि यह कहीं न कहीं मेरे फायदे की बात कर रहा है और मुझे इसकी बात मान लेनी चाहिए

Hindi Story with Moral

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=4xj9I6kConE

Written by Geetanjli Dua