Tiffin Talks गोपनीयता सूचना:

Tiffin Talks एक हिंदी की वेबसाइट है हम हिंदी व English भाषा का मिश्रण इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि आपके अनुभव को मजेदार व सरल बना सकें।

Website Tiffin Talks के माध्यम से हम आपसे बहुत सारी जानकारी, कहानियां, life से जुडी बातें, videos, photos व बहुत रोज काम में आने वाली जानकारी सांझा करते हैं। 

आप (हमारे पाठक) हमारे लिए सबसे उपर हैं। हम किसी भी कीमत पर आप से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी को सावर्जनिक नहीं करते और ना ही किसी को बेचते हैं, या किराये पर देते हैं।

Tiffin Talks की प्राइवेसी पॉलिसी का सबसे पहला नियम ही यही है की हम आपकी गोपनीयता का पूर्ण रूप से सम्मान करेंगे उसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। हम आपसे जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी का उपयोग केवल आपको प्रदान की जाने वाली जानकारी की गुणवता बढाने के लिए करते हैं।

हम आपसे निवेदन करते हैं की समय समय पर हमारी गोपनीयता सूचना की समीक्षा करते रहें ताकि किसी अचानक आये बदलाव को अगर आप नज़र अंदाज कर दें तो वो आपको बाद में नज़र आ जाये। हम भी आपको किसी बदलाव के बारे में Website पर एक Notice के माध्यम से जानकारी देते हैं।

आपकी आसानी के लिए हमने अपनी गोपनीयता सूचना को इस तरीके से दर्शाया है की हर बिंदु आपको अच्छे से समझ आ जाये। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं व हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। आप हमे कभी भी हमारी email id “info@tiffintalks.in” या “tiffintalks.in@gmail.com” पर संपर्क कर सकते हैं।


हम Website के visit के बारे में information रखते है

# Website के improvement को जानने के लिए हमे Visits के बारे में information रखना अनिवार्य होता है।

# Website के visits के बारे में information रखने के लिए हम Google Analytics का इस्तेमाल करते है।

# Google Analytics ये Cookies के आधार पर हमे data provide करता है | लेकिन इससे आपको कोई धोखा नहीं होता है।

# हम User के किसी भी Personal information को जमा नहीं कर रहे है।

# हम कुछ प्लेटफार्म जैसे की Google, Facebook, Instagram आदि के Analytics कोड अपनी साईट में इस्तेमाल करते हैं जिनका मकसद केवल आपकी पसंद को समझ कर आपके वेबसाइट (Tiffin Talks) पर अनुभव को सुधारना है।

# Subscriber Form के अनुसार हम आपके सिर्फ Email ID की मांग करते है। Email ID को submit करने पर आपका ज्ञान बढ़ने में मदद हो सकती है।

# Contact पेज के माध्यम से हम आपसे आपका Mobile व Name की मांग करते हैं जिसका मकसद है की आपके सवाल या सुझाव से जुडी किसी भी तरह की जानकारी आसानी से आपको उपलब्ध करवाई जा सके, हम किसी भी कीमत पर आपका Mobile व Name किसी के साथ सांझा नहीं करते।

Website पर दिखाए गए विज्ञापन के बारे में

# हम हमारे Website पर जो विज्ञापन दिखा रहे है वो हमारी उन्नति को बढाने में मदद करता है।

# शायद इन विज्ञापनों की वजह से Website slow भी हो सकती है।

# विज्ञापन ये Cookies generate करती है लेकिन इससे आपके लिए किसी भी प्रकार का धोखा नहीं हो सकता है।

# अगर आपको कोई विज्ञापन पसंद नहीं आये या आपतिजनक लगे तो आप तुरंत हमे संपर्क कर सकते हैं और हम उस पर action लेंगे।

दिक्कत या सुझाव के लिए हमे संपर्क करे।

आप “info@tiffintalks.in” या “tiffintalks.in@gmail.com” के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।